बैंकॉक में आयोजित हुआ 19 वां आईफा अवॉर्ड 22 जून से खूब सुर्खियों में रहा। बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक की जमीन पर उतरे। इस खास मौके पर बॉलीवुड की लेजेंड अदाकार रेखा भी पहुंची और इस बार के आईफा अवॉर्ड को खास बनाया। 20 साल बाद स्टेज पर उतरीं रेखा ने सभी का दिल जीत लिया।
मुंबई में लगातार हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रेल लाइन पर पानी भरने से वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन 5-7 मिनट देरी से चल रही हैं. वहीं बारिश के कारण ब्रांद्रा स्टेशन पर भी तकनीकी खराबी आ गई है और ट्रेनें लेट हो गई हैं. सुबह 5.30 बजे तक मुंबई के कोलाबा में 90 mm और सांताक्रूज में 195 mm बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में यहां भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश के दौरान एमजी रोड पर मेट्रो सिनेमा के नज़दीक एक पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद इंदौर के लिए रवाना हो गए। इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मोदी राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही वह अर्बन ट्रांसपोर्ट स्कीम 'सूत्र सेवा' का भी शुभारंभ करेंगे।
इसके पूर्व राजगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज चार हज़ार करोड़ रुपये की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना के लोकार्पण के साथ-साथ पानी की तीन बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करने का अवसर मिला है।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने को राष्ट्रपति के मंजूरी के साथ तत्काल प्रभाव के साथ ही राज्य के प्रशासन की कमान सीधे राज्यपाल एनएन वोहरा के हाथ मे आ गया है. अब राज्यपाल वोहरा अलगावादियों और आतंकवादियों के खिलाफ ऑपेरशन सख्ती से लागू कराने का निर्देश दे सकेंगे. यानि केंद्र सरकार की सख्त नीति को लागू करने जिम्मा अब राज्यपाल पर है. महबूबा मुफ्ती पर देश विरोधी ताक़तों के साथ नरमी का आरोप बीजेपी ने लगाया था.
जम्मू कश्मीर की बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार से भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन वापसी का ऐलान किया है। मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ता राम माधव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में गठबंधन की सरकार और आगे चलाना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ सलाह मशविरा के बाद किया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बेशक द्विपक्षीय वार्ता में कई रुकावटें आ रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी दोनों देश मानवीय मुद्दों पर साथ काम कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भारत पांच और पाकिस्तानी कैदियों को मंगलवार को रिहा करेगा। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान भी 54 कैदियों की रिहाई कर रहा है जिन्होंने उसके अनुसार अपनी सजा पूरी कर ली है।
सरकारी विज्ञापनों का लोगों पर पड़ने वाला असर को जानने के लिए केंद्र सरकार सर्वे कराने की योजना बना रही है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अपनी इस योजना पर किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी को नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है। इससे विज्ञापनों में खर्च होने वाले धन के उचित इस्तेमाल की भी रणनीति बन सकेगी।
देश भर में आज ईद मनाई जा रही है। इस मौके पर देश भर के मस्जिदों में काफी भीड़ देखी जा रही है । लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिद पहुंचे हैं। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक।
बाजारों में रौनक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया दलाली को रोकने का अभियान है। इस अभियान से दलाल और बिचौलिये परेशान हैं। पीएम मोदी ने कहा, अब डिजिटल सुविधाएं देश के हर नागरिक को उपलब्ध है। रेलवे टिकट, रसोई गैस, बिजली-पानी का बिल भरना आसान हुआ है। छात्र डिजिटल पुस्तकालय के जरिए लाखों किताबों को एक्सेस कर रहे हैं।
मुंबई: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आज मुंबईकरों को थोड़ी राहत मिली. इसकी वजह पेट्रोलियम कंपनी नहीं, बल्कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे हैं. दरअसल आज उनके 50वें जन्मदिन पर शहर के 36 पेट्रोल पंप पर चार रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. सस्ता पेट्रोल शाम के आठ बजे तक मिलेगा. पेट्रोल पंप पर एमएनएस कार्यकर्ता पेट्रोल खरीदने वालों को कूपन दे रहे हैं. जिसपर 4 रुपये प्रति लीटर का डिस्काउंट है. सस्ते पेट्रोल की वजह से कई पेट्रोल पंप भारी भीड़ देखी जा रही है.